फागण की शुरुआत होते ही चंग की थाप और धमालों से क्षेत्र मुखरित होने के साथ ही रोहा के चापरमुख मारवाड़ी पट्टी में रंगोत्सव के उपलक्ष में चापरमुख मारवाड़ी पंचायत के सौजन्य से आगामी 7मार्च को होली का रंग चंग के संग कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा।
चापरमुख मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष विकास अग्रवाल और सचिव मधु अग्रवाल ने दी जानकारी के अनुसार आगामी 7मार्च को रंगोत्सव के पूर्व संध्या 7.30बजे से चापरमुख मारवाड़ी पट्टी श्रीहनुमान मंदिर के समीप चापरमुख मारवाड़ी पंचायत के सौजन्य से होली का रंग चंग के साथ कार्यक्रम आयोजन होगा,जिसमें नगांव से आमंत्रित शंकरलाल वर्मा एंड पार्टी द्वारा चंगों की थाप के साथ होली धमालों समस्त क्षेत्र मुखरीत करने के साथ ही सभी को होली के रंग में सरावोर करेंगें।
साथ ही होली प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया है।
चापरमुख मारवाड़ी पंचायत ने रोहा,बारहपुजिया मारवाड़ी समाज बंधुओं की सपरिवार उपस्थित रहने का आग्रह किया है।