बालोतरा पुलिस की मेगा हाईवे पर संचालित अवैध कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।

 करीबन 30 टन चोरी का कोयला सहित दो ट्रक व एक लोडर जब्त ।  

तीन चालक सुवालाल, भंवरलाल व देवाराम गिरफ्तार।

श्री हरी शंकर आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि मेगा हाईवे पर संचालित अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं अवैध कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत सिवाना के सुपरविजन में श्री इमरान खान उनि. प्रभारी डीएसटी बालोतरा व श्री सुरेश सारण उनि. थानाधिकारी सिणधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मेगा हाईवे पर संचालित अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए करीबन 30 टन चोरी का कोयला व प्रयुक्त दो ट्रक व एक लोडर बरामद कर चालक सुवालाल, भंवरलाल व देवाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस कार्यवाहीः- मेगा हाईवे पर संचालित अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु मुखबीर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सरहद पायला कला में कृष्णा आईमाता होटल के पीछे बने बाड़े में दबिश देकर कुल 30 टन चोरी का कोयला बरामद कर अवैध चोरी के कोयला कारोबार में प्रयुक्त दो ट्रक व एक लोडर जब्त कर चालकों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना सिणधरी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाकर चोरी के कोयला की खरीद-फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार मुलजिमः-

01. सुवालाल पुत्र रूपाराम जाति भील उम्र 30 वर्ष निवासी माडपुरिया पुलिस थाना बोरूदा जिला जोधपुर।

02. भंवरलाल विशनोई पुत्र किसनाराम जाति विश्नोई उम्र 36 वर्ष निवासी अरटिया खुर्द पुलिस थाना भोपालगढ जिला जोधपुर।

03. देवाराम पुत्र रेखाराम जाति जाट उम्र 30 वर्ष निवासी सड़ा पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा।

डीएसटी बालोतराः-

01. श्री इमरान खान उनि. प्रभारी,

02. श्री उदयसिंह कानि. 1002,

03. श्री धनाराम कानि. 1412,

04. श्री नगाराम कानि. 59,

05. श्री धर्मेन्द्रसिंह कानि. 1649,

06. श्री मुकेश चालक कानि. 1839.

पुलिस टीम थाना सिणधरीः-

01. श्री सुरेश सारण उनि, थानाधिकारी,

02. श्री धनाराम सउनि. पायला चौकी,

03. श्री लाभूराम कानि. 526,

04. श्री सुखदेव कानि. 1815,

05. श्री जोगेन्द्र कुमार कानि. 315,

06. श्री धर्माराम कानि. 257,

07. श्री नेमाराम कानि. 1447.