गर्भवती महिलाओं को वितरित किए सुपोषित किट
बून्दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर चलाए जा रहे गर्भवती महिलाओं के लिए सुपोषित किट अभियान के तहत बूंदी में गर्भवती महिलाओं को सुपोषित किट वितरित किए गए।
किट मिलने पर गर्भवती महिलाओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की इस पहल को सराहनीय बताया । इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव जिला महामंत्री रंजना जोशी जिला मंत्री कविता कहार मौजूद रही।
गर्भवती महिलाओं को वितरित किए सुपोषित किट

