रेंजर किशोर कुमार के हत्यारों के विरुद्ध हो कठोर कार्यवाही
राजस्थान वन अधीनस्थ कर्मचारी संघ ने वन मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बूंदी। राजस्थान वन अधीनस्थ कर्मचारी संघ ने जिला कलेक्टर को वन मंत्री के नाम ज्ञापन देकर बीजागुड़ा रेंज के रेंजर किशोर कुमार के हत्यारों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।


जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि बीजागुड़ा रेंजर किशोर कुमार के हत्यारों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए मृतक रेंज आफिसर को शहीद का दर्जा देने, ऽकरोड़ रुपए की सहायता राशि समेत अन्य परिलाभ दिया जाना चाहिए। ज्ञापन से पूर्व वन भवन से समस्त अधिकारी, कर्मचारी नारे लगाते हुए जिला कलेक्टर पहुंचे। इस दौरान अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक, संयुक्त महासंघ जिला अध्यक्ष सत्यवान शर्मा, रेंजर नरेंद्र सिंह सोलंकी, तेजपाल मीना, दसरथ सिंह, शिव प्रकाश चौधरी, सुमित कनोजिय, रीना रावल, जगदीशी सेन, बुधराज सिंह, पदमा विश्नोई, पूजा बिश्नोई, गंगा गोदारा, विठ्ठल सनाढ्य आदि मौजूद रहे।