संगठन की मॉनिटरिंग स्वयं राहुल गांधी करते हैं- सत्येश शर्मा

छोड़ो छोड़ो नफरत छोड़ो, जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो के नारे के साथ 2 दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर सम्पन्न
बूंदी। गुरूवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पंचायती राज संगठन के दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर का समापन हुआ।
पंचायती राज संगठन के बूंदी जिला अध्यक्ष महावीर मीणा ने बताया की सर्वोदय प्रशिक्षण संकल्प शिविर के दूसरे दिवस की शुरुआत प्रभात फेरी के आयोजन से हुई। जो शहर के मुख्य मुख्य बाजारों से होकर आजाद पार्क पहुंची। आजाद पार्क स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रमदान का कार्य किया गया। प्रभात फेरी में जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो, छोड़ो छोड़ो नफरत छोड़ो, दिल से दिल कौन जोड़ेगा हम जोड़ेंगे हम जोड़ेंगे, इंदिरा गांधी का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, रघुपति राघव राजा राम व जय जगत जय जगत पुकारे जा के भजनों से शहर गुंजायमान हुआ।
सर्वोदय संकल्प शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा रहे। सत्येश शर्मा ने कहा कि पंचायती राज संगठन की मॉनिटरिंग स्वयं राहुल गांधी करते हैं यह संगठन निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलता है। शर्मा ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने का मूल मंत्र दिया।
शिविर के समापन समारोह में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित। समापन समारोह में पर्ची के माध्यम से एक लकी विनर की घोषणा की। इसके विजेता बद्रीलाल मीणा हरिपुरा रहे। जिसका सभी मुख्य अतिथियों ने स्वागत सत्कार किया। शिविर के अंतर्गत पंचायत समिति सदस्यों जिला परिषद सदस्यों सहित पंचायती राज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को वित्तीय अधिकार देने एवं ग्राम सभा के संकल्प को गांव के विकास का माध्यम बनने पर चर्चा की।
प्रदेश अध्यक्ष सीबी यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की पुरानी रचनात्मक गतिविधियों से जोड़कर उनके जनता से चूल्हे का रिश्ता स्थापित करने के लिए की मुहिम चलाई है। इसके लिए राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की छोटी-छोटी इकाइयों को जिला स्तर पर जोड़कर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संगठन की राजस्थान प्रभारी रीना वाल्मीकि ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कहा की अपने जो दो दिवस में सीखा उसी को ही अपने ग्राम स्तर पर पहुंचना है।
सर्वोदय संकल्प शिविर में कुल 250 कांग्रेस जनों ने भाग लिया। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष महावीर मीणा ने शिविर में भाग ले रे सभी कांग्रेस जनों का आभार प्रकट किया और सभी से संगठन में जोर शोर से जुड़ने का आह्वान किया। शिविर में प्रदेश संगठन महासचिव ओमकार वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप मेहता, प्रदेश महासचिव केशव तिवारी, संभाग प्रभारी दशरथ सिंह मीणा, बूंदी प्रभारी गुरूदीप चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस बूंदी अध्यक्ष रामकरण मीणा, प्रेम शंकर राठौड़ तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चेतराम मीणा, बाबूलाल वर्मा, संगठन तालेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बाबुद्दीन, ओम तंबोली, कांग्रेस प्रवक्ता लोकेश सुखवाल, युवा महासचिव गिर्राज मीणा, संगठन जिला सचिव गोबरी लाल, कृष्ण गोपाल मीणा, सत्यनारायण मीणा प्रधान प्रतिनिधि, जिला सचिव मदन लाल गुर्जर, रिंकू पठान जिला प्रवक्ता प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, यशवंत दाधीच, युवा नेता जीशान अली, नंदकिशोर कुशवाहा, गफ्फार भाई, छुट्टन लाल शर्मा, घनश्याम दुबे, आसाराम मीणा, तस्दूक बोहरा सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित रहे!!