_बालोतरा : पुलिस द्वारा ऑपरेशन मद मर्दन के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद कर एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी सिवाना मय पुलिस जाब्ता द्वारा की जा रही नाकाबंदी के दौरान एक तेज गति से वाहन आता हुआ दिखाई दिया जो वाहन नजदीक आने पर हमरा जाब्ता द्वारा टॉर्च की रोशनी से देखने पर उक्त वाहन में दो व्यक्ति बैठे दिखाई दिये। जो उक्त वाहन नजदीक आने पर बावर्दी रुकने का ईशारा करने पर पुलिस नाकाबंदी देखकर वाहन को तेज गति से सेला की तरफ भगाने लगा। जिस पर वाहन में अवैध वस्तु भरी होने का संदेह होने के कारण पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त वाहन का पीछा किया गया तो वाहन कुण्डल की तरफ भगाकर ले जाने लगा। पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा जारी रखा मगर स्कॉर्पियो वाहन चालक द्वारा पुलिस टीम को चकमा देकर वाहन कुण्डल तक नहीं ले जाकर बीच में ही सेला गांव की तरफ कच्ची सड़क व बबूल की झाड़ियों में से होकर सरहद जीनपुर गांव पहाड़ की तलहटी में ले गया। जहां उक्त वाहन के आगे के टायर में सम्पूर्ण हवा निकल जाने से उक्त वाहन पहाड की तलहटी में बिना रास्ता के ही वाहन दौडाने से वाहन पत्थरों में फंस गया। वाहन में से दो अज्ञात व्यक्ति उतरकर भाग गये। स्कॉर्पियो वाहन की फाटक खोलकर देखा गया तो वाहन में कट्टों में 431.300 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा होना पाया गया। जिसको नियमानुसार बरामद किया जाकर प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो को जब्त की गई।_