भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मीडिया में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार और परिवार तथा धार्मिक तुस्टीकरण की राजनीती की है | देश में ऐसी समस्याएँ जिनका समाधान बहुत पहले के दशकों में होना चाहिए था कांग्रेस की गारंटी का मतलब कोई भी कार्य पूरा नहीं होने गारंटी है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी, गारंटी के पूरी होने की गारंटी है |

चुघ ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की शानदार जीत ने तथाकथित राजनीतिक पंडितों को भी स्तब्ध कर दिया है। इन चुनावी राज्यों में भाजपा को मिला आशीर्वाद प्रधानमंत्री जी की जन कल्याण कारी नीतियों पर जनता की मुहर है | 

चुग ने कहा कि पंजाब मे केवल और केवल झूठ की राजनीति की जा रही है। पिछले 20 महीनों के की जनता को बहुत भ्रष्टाचार झेलना पड़ा है। भ्रष्टाचार मिटने के नाम पर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी आज माफियाओं की सबसे बड़ी हिमायती बनकर खड़ी है | लॉ एंड आर्डर के मामले में हालात बद से बदतर हो रहे हैं , हत्याएं ,फिरौती , लुट प्रतिदिन की आम घटनाएँ हो गयी है और आम आदमी पार्टी की सत्ता में आने के बाद यह फिरौती और हत्या का सिलसिला उधोग की तरह बढ़ा है , आम जन , व्यापारी, दुकानदार, कर्मी के अंदर डर का माहौल है | 

चुग ने आप सरकार को घेरते हुए कहा कि पंजाब प्रदेश की आप सरकार को जितना पैसा दिया गया है, पहले वो उतना तो खर्च करे उसके बाद केंद्र सरकार की ओर से और पैसा आवंटित किया जाएगा। पंजाब को केन्द्र की ओर से 9 लाख 74 हज़ार से अधिक किसानों को सम्मान निधि का पैसा केद्र से भेजा जा रहा है ,पंजाब में केन्द्र की आयुष्मान योजना के अंतर्गत 81 लाख 93 हज़ार से अधिक आयुष्मान कार्ड दिए गए हैं,पंजाब को मुद्रा योजना के अंतर्गत 57 हज़ार करोड़ से अधिक की राशि , पंजाब के सभी धार्मिक तीर्थ स्थलों को आपस में जोड़ने के लिए एक समेकित नीतिगत प्रयास , पांच ग्रीनफ़ील्ड आर्थिक गलियारों के लिए 29 हज़ार करोड़ की राशि केन्द्र की मोदी सरकार ने पंजाब के लिये भेजी है | लेकिन भगवंत मान सरकार जितना धन अपने जूठे दावों के विज्ञापन पर खर्च करती है अगर वही खर्च पंजाब की जनता की भलाई के लिए करें |   

चुग ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार और झारखंड में मिले कांग्रेस सांसद के घर के बरामद हुए कैश पर कहा कि जहां लोकसभा के वोटों की गिनती भी एक दिन में पूरी हो जाती हैं, वहीं विपक्ष के नेताओं की अलमारी से इतना कैश निकलता है कि नोटों की गिनती 3-4 दिन में भी पूरी नहीं हो पाती। ये है कांग्रेस की गारंटी। ये किन प्रदेशों से लुटा हुआ कांग्रेस का माल है, और यह किसलिए अनैतिक रूप से इकठ्ठा किया गया था, कांग्रेस और गाँधी परिवार को यह देश को बताना चाहिए 

साथ ही साथ विपक्ष पर चुटकी लेते हुए चुग ने कहा कि इंडी गठबंधन के तथाकथित शीर्ष नेताओं ममता बनर्जी , अखिलेश यादव या नीतीश कुमार के समर्थकों के बयानों से तो यही लगता है यह कहावत सच लगती है कि “सर मुंडाते ही ओले पड़े” | 

चुग ने कहा कि देश ही नहीं दुनिया में भारत का गौरवशाली नेतृत्व ,भारत की चमक और धमक बढ़ाने वाला नेतृत्व , विकसित भारत का संकल्प के साथ एक स्वर में 2024 में जनता के आशीर्वाद से श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी 303 से भी ज्यादा सीटें जीत कर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।