लोकसभा अध्यक्ष का ब्रह्माकुमारीज़ के मानसरोवर में किया गया जोरदार स्वागत

- शिव जयंती महोत्सव और राजस्थान के पहले वॉटर लेजर शो का उद्घाटन करेंगे लोस अध्यक्ष बिरला

आबू रोड। ब्रह्माकुमारीज़ के मान सरोवर परिसर में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का संस्थान के पीआरओ बीके कोमल भाई, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शिविका बहन और सुरक्षा प्रभाग के प्रमुख कर्नल बीसी सती ने स्वागत किया। इस दौरान अनौपचारिक चर्चा में उन्होंने कहा कि महा शिवरात्रि के दिन शिव बाबा के घर आना सौभाग्य की बात है। कुछ देर विश्राम के बाद लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला दादी प्रकाशमणि विजडम पार्क में बने राजस्थान के पहले वॉटर लेजर शो का शुभारंभ करेंगे। 

इस मौके पर जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, भाजपा जिला प्रमुख अर्जुन सिंह पुरोहित, आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, एसडीएम शंकरलाल मीणा, तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।