बालोतरा, 23 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी के बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सरकारी संस्थान में पंजीकृत बच्चों की स्वास्थ्य जांच लगातार की जा रही है। विभाग की मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा चिन्हित बच्चों के उपचार हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में समय समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ उपचार शिविर लगाए जाते हैं।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम से रमन राठौड़ ने बताया कि जसोल और उसके आस पास के क्षेत्र के विद्यार्थियों के उपचार हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार 25 फरवरी, मंगलवार को शिविर आयोजित किया जायेगा।
स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि जसोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विभिन्न रोगों के से संबंधित कैंप का आयोजन मंगलवार 25 फरवरी 2025 को किया जा रहा है। जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ ,शिशु रोग, विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ व फिजिशियन अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।
बीसीएमओ डॉ. दीपक कुमार गोयल ने बताया कि स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य लाभ के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों की उपस्थिति कैंप में सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने स्थानीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से भी शिविर का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की है।