मोहर्रम को लेकर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने जिला अधिकारी कार्यालय में 20 सूत्रीय ज्ञापन सौपा। 

गोरखपुर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने मोहर्रम का जुलूस सकुशल संपन्न कराने जाने को लेकर इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन अदनान फर्रुख शाह मियां साहब के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी गोरखपुर से इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में मिला और उन्हें 20 सूत्रीय ज्ञापन सौपा ज्ञापन में कहा गया है कि चांद के दीदार के अनुसार मोहर्रम 7 या 8 जुलाई को प्रारंभ हो रहा है मोहर्रम का मुख्य आयोजन स्थल इमामबाड़ा स्टेट है साथ साथ महानगर के विभिन्न इमाम चौक से विभिन्न तिथियो में जुलूस बड़े अदबो एतराम के साथ निकाला जाता है ऐसे मौके पर हम जिला प्रशासन नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों से यह मांग करते हैं कि सभी जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर समस्या हो उसे हल करा दिया जाए इमामबाड़ा स्टेट के पूरव व पश्चिम फाटक को पूरी तरह अतिक्रमण से मुक्त कर जाए पूर्व फटाक से अधिकारियों का आना जाना रहता है।

इस अवसर पर महासचिव हाजी सोहराब खान हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी ने संयुक्त रूप से कहा बकरीद के मौके पर जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन का काम काफी सराहनीय रहा। 

 ज्ञापन देने वालों में सैयद इरशाद अहमद हाजी सोहराब खान सैयद वसीम इकबाल एजाज रिजवी एडवोकेट इमरान दानिश कबीर अली मोहम्मद आदिल अख्तर खान इमरान खान मिनहाज सिद्दीकी लडुन खान शकील शाही आफताब अहमद आलम भाई गुलाम अली खान ताहिर हुसैन नौशाद खान मोहम्मद कलीम अंसारी समीउल्लाह उर्फ मोनू आलम भाई हामिद अंसारी मोहम्मद आरिफ एडवोकेट मोहम्मद अनीस एडवोकेट महफूज आलम सहित तमाम लोग उपस्थित थे