राजस्थान पैंशनर मंच बूंदी के तत्वावधान में पैशनर महाधिवेशन आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व मंत्री हरि मोहन शर्मा , अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश क्रांतिकारी, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति अर्बन कोपरेटिव बैंक के चेयरमैन सत्येश शर्मा रहे।पैशनर महाधिवेशन संयोजक पुरुषोत्तम पारीक ने बताया सभी उपशाखा अध्यक्षों को भी साफा बांधकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।पारीक ने सभी आए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इतने अल्प समय में पैशनर मंच ने पैंशनर्स के हित के लिए महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य किया है। जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।महाधिवेशन में सभी पधारे पैंशनर्स को हैण्ड बेग वितरित किए, तथा पिचहतर वर्ष से अधिक पैंशनर्स को माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त अधिवेशन में आई सभी महिला पैंशनर्स को भी माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। भामाशाहों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।जिला महामंत्री शंभू दयाल मेहरा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
प्रचार मंत्री नंद प्रकाश शर्मा नंजी ने बताया कि महाधिवेशन का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं ओमप्रकाश शर्मा तलवास, अतिरिक्त महामंत्री गिरधर गोपाल गोस्वामी एवं कार्यालय उपमंत्री प्रवीण कुमार नामा ने किया। इस मौके पर सभाध्यक्ष राम निवास मीणा, कार्यालय मंत्री बृज सुंदर शर्मा, मुख्य परामर्श दाता छुट्टनलाल शर्मा, वृक्ष मित्र राधा बल्लभ सोनी, नरेश कुमावत, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जैन, संगठन मंत्री विद्या शंकर शर्मा, रफीक मोहम्मद,रवि प्रकाश गोतम , गोपाल मेघवाल,प्रभू दत्त शर्मा,मनोज जौशी,हुक्म चन्द शर्मा, गोपाल लाल शर्मा, ईदा अली, तोहिद,अनिल गुप्ता मेहंदी हसन बोहरा सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने प्रातः नाश्ते , महाधिवेशन की सम्पूर्ण व्यवस्था को समुचित रूप से सम्पादित करवाया।पैशनर मंच के सलाहकार अरबन कोपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष युद्ध राज सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।पैशनर महाधिवेशन संयोजक पुरुषोत्तम पारीक ने स्वागत भाषण करते हुए आये हुए सभी अतिथियों का आत्मिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आरजीएचएस के माध्यम से मिलने वाली चिकित्सा सुविधा एवं दवाइयों के लिए राजस्थान पैंशनर मंच संघर्ष करेगा।