एक उम्मीद सेवा संस्थान द्वारा रविवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मुल्टिमेटल रोड सूर्या नगर गोविन्द नगर कोटा पर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिवर आयोजित किया गया।
संस्था के प्रवक्ता मनोज अजमेरा ने बताया कि मौसमी बीमारियों को देखते हुवे बोम्बे योजना डी सी एम झाड़ू बस्ती हरिजन बस्ती क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे जनरल सर्जन डॉ अरूण सामर ,स्वास रोग विशेषज्ञ डॉ आकिल दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ निकिता अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ समीक्षा अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषा गर्ग स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अमीना,फिजियोथेरेपिस्ट डॉ नाज़िल डॉ रियाज़, ने 412 मरीजो को निःशुल्क स्वास्थ परिक्षण किया। साथ ही शिविर में नि:शुल्क आंखों के नम्बर वाले 83 चश्मे व दवाईया भी निःशुल्क बांटी गई। साथ ही नि:शुल्क बी. पी ओर शूगर , फेफड़ों की स्वास जाँच नि:शुल्क की गई। और जानहित में कार्य करने वाले चिकित्सकों का मोमेंटो भेंट कर संस्था द्वारा सम्मान किया गया।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ रघु नन्दन गौत्तम , महेश शर्मा, मनोज चौधरी,ने किया इस मौके पर अरशद भाई वाई जी एन कॉलेज, सोनू अब्बासी ,अब्दुल वहीद खोकर, फजलुर्रहमान, हाफिज भाई, हयात खान, सलीम अब्बासी, हुसैन भाई, ज़ाकिर भाई, नरेन्द्र मेघवाल, खुशाल गुप्ता, समाज सेवी हाजी अब्दुल गनी, राजा वारसी मौजूद रहे।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में संस्था के सदस्य अबरार खान, आस्था शर्मा, भगत सिंह, अयाज़ खान , आदिल पठान और तबरेज पठान, अकील खान, शमीम बानो, अल्फेज, तोहिद, रुखसार, कायनात उपस्थित रहे।