ट्रैफिक व्यवस्था की सुधार के लिए कयावाद हुई शुरू

रिपोर्टर : रामलाल बोराणा, बालोतरा 

बालोतरा शहर में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार के लिए पचपदरा विधायक अरुण चौधरी के प्रयासों से कयावाद शुरू हो गई है नगर परिषद के पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदन राज चौपड़ा ने बताया कि क्षत्रियों का मोर्चा सहित शहर के व्यस्ततम मार्गों पर वर्तमान समय में ट्रैफिक व्यवस्था भयंकर बिगड़ी हुई है इसको लेकर विधायक अरुण चौधरी के निर्देशों पर क्षत्रियों का मोर्चा पर साफ सफाई कर मुड़ा (मिट्टी) डालकर जगह को समतल बनाया जा रहा है जिससे रास्ते पर वाहन खड़े नहीं रहेंगे निजी बसों की पार्किंग रहने की जगह भी उपलब्ध हो जाएगी साथ ही इससे रोड पर ट्रैफिक नहीं रहेगा जिससे आमजन को सुविधा मिलेगी साथ ही अन्य जो पॉइंट है उन पर भी शीघ्र व्यवस्था सुधारने की करवाई शुरू हो गई है ।

तीसरी फाटक के पास जो जाम लगता है उसके लिए रास्ता चौड़ा करने की कार्यवाही अंतिम शरण में है शीघ्र ही यह रास्ता भी 10 फीट चौड़ा हो जाएगा जिससे तीसरी फाटक पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी इसी प्रकार क्षत्रियों के मोड़ से के पीछे संत हरिदास सर्कल के पास साफ सफाई करवा कर निजी बसों व निजी वाहनों को उसे साइड में पार्किंग कराया जाएगा यात्रियों की सुविधा हेतु टिन सेट का निर्माण हो चुका है महिलाओं की सुविधा के लिए बाथरूम का भी निर्माण करवाया जाएगा साथ ही रोड लाइट की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी ।