बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की सुरक्षा और धमकी को लेकर फिर बड़ी खबर सामने आई है. बुधवार देर रात मुंबई में सलमान खान की शूटिंग साइट पर एक संदिग्ध युवक आ पहुंचा. संदिग्ध को देखते हुए लोगों ने उसे पकड़ा. पकड़े जाने के बाद उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया. बताया जाता है कि पकड़े जाने पर संदिग्ध ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को बुलाऊं क्या? इस घटना की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध को तुरंत पकड़ लिया गया और पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया. मालूम हो कि इससे पहले भी सलमान खान को कई बार हत्या की धमकी मिल चुकी है. काला हिरण शिकार केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर रहे सलमान खान के घर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने गोलीबारी भी की थी.