नैनवा नगर पालिका में मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र का अधिशासी अधिकारी मोती शंकर नागर ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी मोती शंकर नागर ने बताया कि स्वायत शासन विभाग के दिशा निर्देशानुसार मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र का उद्घाटन किया गया।सदभावना केंद्र का उद्देश्य नागरिको द्वारा अपनी अनुपयोगी वस्तुओं जैसे कपड़े, जूते, खिलोने, इलेक्ट्रॉनिक सामान इत्यादि को जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क वितरित करना है। ताकि वस्तुओं का समुचित उपयोग हो जरूरतमंद को लाभ मिले।इस दौरान वार्ड पार्षद आशा यादव, कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक महावीर सैनी मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना के कनिष्ट तकनीकी सहायक संदीप यादव, पूजा स्वामी ,रोजगार सहायक रीना कुमारी बैरवा स्वच्छ भारत मिशन के एम आई एस इंजिनियर राहुल जैन व अन्य पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।