श्री सेठ सांवरिया कोटा सेवा समिति द्वारा गुमानपुरा में स्काउट गाइड के कोटा नगर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुष्प वर्षा व बिस्किट वितरित व जलपान करवाकर स्काउट गाइड (बच्चों का) स्वागत किया गया।
इस कोटा नगर भ्रमण कार्यक्रम मे स्काउट गाइड कोटा जिला प्रधान श्री प्रकाश जी जायसवाल ने स्वच्छ कोटा का आह्वान किया और कोटा को स्वच्छ बनाने के लिए कोटा की जनता को जागरूक किया। इस मौके पर समिति के राकेश सुवालका, चेतन पारेता, दीपेश पारेता, लक्की पारेता, अंकुर पारेता, चिराग मेवाड़ा, पवन मेवाड़ा, मोनू मेवाड़ा, कुलदीप सुवालका, पवन पारेता, दीपांशु मेवाड़ा, रामू मेवाड़ा, राकेश मेवाड़ा, राकेश पारेता आदि सदस्य मौजूद रहे ।