NSUI राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष  का बूँदी आगमन पर सर्किट हाऊस मे जोरदार स्वागत किया गया और आगामी दिनों मे निकली जा रही नशा छोड़ो जीवन जोड़ो यात्रा पर चर्चा की इस अवसर पर खुशांश आर्य की टीम इस यात्रा मे अपना हिस्सा लेगी एवं बूँदी जिले के Nsui कार्यकर्ता अपना हिस्सा लेगे । इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता  मौजूद रहे।