जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना डाबी के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा विशेष अभियान एरिया डोमिनेंस के तहत कार्यवाही करते हुए स्थाई वारन्टी महेन्द्र व गिरफ्तारी वारन्टी राजू को गिरफ्तार कर 02 स्थाई वारन्ट व 04 गिरफ्तारी वारन्टो सहित कुल 06 वारन्टो का निस्तारण करने मे सफलता प्राप्त की है
फरार वांछित अपराधियों के विरुद्ध बून्दी पुलिस की लगातार कार्यवाही विभिन्न प्रकरणो मे फरार दो वारन्टी गिरफ्तार कर कुल 06 वारन्टो का किया निस्तारण ।
