गुनौर : ग्राम मंगरैला निवासी प्रेक्षा पाठक द्वारा राज्य पुलिस सेवा परीक्षा 2020 उत्तीर्ण करते हुए 5 वीं रैंक के साथ प्रदेश मे पुलिस उपअधीक्षक पद के लिए चयन हुआ है, प्रेक्षा पाठक द्वारा प्राथमिक शिक्षा सलेहा सरस्वती शिशु मंदिर में ग्रहण की इसके उपरांत यह अपनी आगे की शिक्षा जिला केंद्र पन्ना में की , बाद में सागर यूनिवर्सिटी से राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस उप अधीक्षक पद पर चयनित हुई है, यह गांव की बेटी का गौरव है। इनके पिता प्रदीप कुमार पाठक शिक्षक एवं माता नीलम पाठक हाउस वाइफ , श्री पाठक पन्ना समीपस्थ हरदुआ

 में पदस्थ हैं,यह उपलब्धि प्राप्त करने पर सलेहा क्षेत्र का गौरव है । प्रेक्षा द्वारा बताया गया कि यह मुकाम हासिल करने के बाद भी आगे भी तैयारी करना चाहती है, जिससे ‌वह प्रदेश एवं देश की सेवा कर सके जैसे ही उसके चयन की सूचना मंगरैला गांव में मिली वहां के स्थानीय निवासियों तथा क्षेत्रीय व्यक्तियों द्वारा प्रेक्षा के परिजनों को बधाई दी है।

  सभी ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।