संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में संविदा पर लगे कर्मचारियों की एरियर की राशि बकाया होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। मंगलवार को एकीकृत निविदा कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवाशीष सेन के नेतृत्व में बकाया एरियर भुगतान की मांग को लेकर अस्पताल अधीक्षक धर्मराज मीणा को ज्ञापन सौंपा।
अध्यक्ष-देवाशीष सेन ने बताया कि श्रम विभाग राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक-13 दिसंबर 2024 को जारी अधिसूचना क्रमांक-एफ.(5)(6) न्यू.म. अधि/श्रम/आर/2000/पार्ट/23926 जयपुर द्वारा 26 रुपये प्रतिदिन बढाकर लागू कर दिया है। समस्त कर्मचारियों को 23 माह का एरियर भुगतान बाकी चल रहा है। परन्तु आज तक ठेकाफर्म ने एरियर का भुगतान कर्मचारियों को नही किया। यदि 15 फरवरी 2025 तक कर्मचारियों का भुगतान नही किया तो समस्त कर्मचारी 17 फरवरी को पूर्णतः कार्य का बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन देने वालो में सयोंजक भरत व्यास, महामंत्री बनवारी डंगोरिया, उपाध्यक्ष शाईस्ता अंसारी, सुनील पंवार, मुकेश कुमार (जोनी), जितेंद्र महावर, भारत कनोजिया, ओम प्रकाश मेघवाल, राहुल माचल, रंजीत सोलंकी, शुभम मेहरा, शुशील, पूर्णिमा, अन्नू मीणा, तपसुम, अकबर, जोधराज सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।