देईखेड़ा @पत्रिका चम्बल की नहरों के टेल क्षेत्र यानी अंतिम छोर की माइनर नहरी पानी नही पहुचने से परेसान किसानों मंगलवार को देईखेड़ा पुलिस थाने पर उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन सोपा ज्ञापन में किसानों बुधवार रात तक टेल क्षेत्र में नहरी पानी नही पहुचने पर गुरुवार दोपहर से देईखेड़ा बस स्टेंड पर आमरण अनसन कर आंदोलन की चेतावनी दी खरायता सरपँच बदरी लाल मीणा की अगुवाई करीब दो दर्जन किसानों बताया कि कापरेन ब्रांच की अंतिम छोर की माइनर ढगरिया 'रामगंज 'डपटा प्रतापगढ़ नोताडा व के पाटन ब्रांच की पापड़ी बड़ाखेड़ा पीपल्दा आदि माइनरों में नहरी पानी नही पहुच रहा है जिसके चलते क्षेत्र में मेथी गेंहू चने की फसल में सिचाई के लिये इंतजार करना पड़ रहा है जिससे किसान परेसान है ज्ञापन देने वालो में चहिचा माइनर अध्यक्ष शम्भू दयाल मीणा खरायता सहकारी अध्यक्ष राजेंद्र मीणा देईखेड़ा सरपंच राजकुमार मीणा किसान नेता नरेंद्र मीणा बहदावली अखिलेश मीणा मुकेश मीणा केलास मीणा गोविन्द मीणा रमेश गुर्जर पापड़ी सरपँच राजेन्द्र कुमार लबान सरपंच बुध्दि प्रकास मीणा राधेश्याम छोटू लाल विनोद सहित करीब दो दर्जन किसान शामिल रहे

गेहू की फसल सूखने के कगार पर 
थाने पर किये प्रदर्शन के दौरान किसानों ने बताया कि क्षेत्र में गेंहू फसल 70 से 80 दिन की हो गई है जबकि 50 से 55 दिन में गेंहू सिचाई करनी होती है परन्तु नहर में पानी नही होने से फसल सूखने के कगार पर है 

दो दर्जन गांवों में नहरी पानी जरूरत 
क्षेत्र में कापरेन ब्रांच में झपायता देईखेड़ा नोटाडा डपटा रामगंज डडवाडा ढ़गरिया प्रतापगढ़ छप्पनपुरा चक मालिक पूरा पापडली व के पाटन ब्रांच के लबान पापड़ी माखिदा बहदावली जाडला बड़ाखेड़ा पीपल्दा समेत करीब दो दर्जन से अधिक गांवों में किसानों को नहरी पानी का इंतजार है