कोटा. कनवास कस्बे में स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय की गंदगी के बीच चल रहा है। विद्यालय के रास्ते में कचरों के ढेर लगे हुए है, वहीं कचरे से नालियां जाम हो रही है। नाली का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर आने से कीचड़ फैल जाता है। जिसकी वजह से विद्यार्थी व राहगीर परेशान होते रहते हैं। वहीं महात्मा गांधी विद्यालय की चारदीवारी के समीप मौहल्ले वासियों व सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरा डालने से पूरा मार्ग गन्दगी से अटा पड़ा है। कचरे में जानवरों के मुंह मारने से सारा कचरा मुख्य मार्ग पर फैल जाता है तथा नाली भर जाने से पानी व कीचड़ फैला रहता है। कचरे में सुबह से लेकर शाम तक मवेशी जमा रहते है और कचरे को फैलाते रहते है। जहां पर कचरा डाला जा रहा है उसी के सटीक कमरों में विद्यार्थी अध्ययन करते हैं तथा बदबू से बच्चों व शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विद्यालय प्रशासन द्वारा कई बार पंचायत को अवगत कराने के बावजूद भी सफाई कर्मचारी स्कूल के सटीक ही कचरा फेंकते आ रहे है। सफाई कर्मचारियों के साथ मोहल्ले वासी भी वही कचरा फेंकते है जिससे समस्या वैसी की वैसी ही है। विद्यालय प्रशासन ने शीघ्र ही विद्यालय परिसर के समीप लग रहे कचरे की साफ सफाई कराने व विद्यालय तक पहुंचने के मुख्य मार्ग पर साफ सफाई करवाने के की मांग रखी।