जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्‍द्र कुमार मीणा आईपीएस ने बताया कि सम्‍पति संबंधी अपराधों की रोकथाम व अंकुश लगाने एवं वाहन चोरी के प्रकरणों में अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में श्रीमती उमा शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक, बूंदी के निकटतम सुपरविजन व श्री अरुण कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त बूंदी के निर्देशन में थानाधिकारी थाना कोतवाली बूंदी श्री भंवर सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्‍व में कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली बूंदी टीम द्वारा 2 शातिर वाहन चोर महेश कुमार रावल व रोहित दरोगा उर्फ बिटटू को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली, सदर, हिण्‍डोली क्षैत्र तथा हनुमान नगर भीलवाडा व देवली टोंक व अन्‍य स्‍थानो से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्‍त की है।