बच्चों द्वारा हिरण को श्वानों के चंगुल से बचाया
खीचडो का वास बांड में बच्चों द्वारा हिरण को श्वानों के चंगुल से मुक्त कराया। बच्चों द्वारा घायल हिरण की सुचना मरुधरा वन्य जीव प्रेमी ग्रुप प्रकाश खीचड़ वह हनुमान खीचड़ को दी गई।हिरण को गिरधारी सारण ने अमृता देवी रेस्क्यू सेंटर कातरला पहुचाया गया
रेस्क्यू मे विशेष सहयोग प्रकाश ढाका वह हनुमान खीचड़ का रहा
मालाणी क्षेत्र में मरुधरा वन्य जीव प्रेमी ग्रुप बहुत सक्रिय ग्रुप है हमेशा वन्य जीव घायल होने पर वन विभाग को सुचित करके वन विभाग के सहयोग से वन्य जीवों के बचाने में कोशिश करते हैं