आपदा पार्टी दिल्ली की दुर्दशा के लिए दोषी है : चुघ 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आप पार्टी को दिल्ली की दुर्दशा के दोषी ठहराते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरिवल और उनके नेताओं पर कड़े प्रहार करते हुए ऑपरेशन लोटस पर कहा की ये केजरिवाल एवं उनके नेताओं के षड्यंत्रकारी और शैतानी दिमाग की उपज है क्योंकी उन्हे पता है की आप पार्टी दिल्ली चुनाव मे निश्चित रूप से बुरी तरह हार रही है यहाँ तक की इनकी सीटों की संख्या दो डिजिट मे भी नहीं पहुच रही हैl खुद धोखाधड़ी मे जमानत पर छूटे हुए अरविंद केजरिवाल अपनी सीट हार रहे हैं, मुख्यमंत्री आतिशी अपनी सीट हार रही हैं और इनके सभी बड़े नेताओं की हार निश्चित है इसलिए ये भ्रम वाली भाषा का उपयोग कर रहे हैं अब इनका भानुमती का कुनबा वो चाहे पंजाब मे हो दिल्ली मे अब पूरी तरह बिखर रहा है जनता ने आपदा पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेकने का मन साफतौर पर बना लिया हैl 
चुघ ने केजरीवाल के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए कहा की केजरीवाल एण्ड पार्टी के गैर जिम्मेदाराना बयान पर कानूनी कार्यवाई होनी चाहिए आपदा पार्टी झूठ बोलने की “ हैबिट्यूल ऑफेंडर ” है इसलिए इससे पहले भी कई बार झूठ बोलने के कारण केजरीवाल और इनके नेता सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं यहाँ तक की खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी इसी तरह के एक और झूठ के कारण जमानत पर हैं ये पूरी आपदा पार्टी झूठ बोलने और षड्यन्त्र रचने मे माहिर पार्टी है l 

चुघ ने आगे कहा दिल्ली चुनाव मे भाजपा के प्रदर्शन को लेकर कहा की दिल्ली की जनता का अपार स्नेह भाजपा को इस बार मिला है और निश्चित रूप से इस बार दिल्ली मे कमल खिलेगा दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों से गद-गद है और इस बार दिल्ली की जनता भाजपा की डबल इंजन की सरकार को प्रचंड बहुमंत से सत्ता मे ल रही है इस बार दिल्ली को आपदा से मुक्ति मिलेगी आपदा पार्टी के धोखेबाज लूटेरे नालायक नाकामयाब नेतरत्व से जनता बदलाव चाहती है और प्रधामन्त्री मोदी की भाजपा सरकार का मुख्यमंत्री दिल्ली मे चाहती है l 

चुघ ने आगे कहा की इसी तरह कॉंग्रेस युवराज राहुल गांधी भी यूजीसी पर देश को बहकाने का काम कर रहे है दरअसल राहुल गांधी लगातार दो दर्जन करारी हार से घबराहट मे हताशा मे निराशा मे बेवजह हि ऐसे ऊटपटाँग बयान दे रहे हैं l 

चुघ ने पूरी काँग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि कॉंग्रेस पार्टी ये जानती ही नहीं है कि देश मे आजादी के बाद पहली बार भाजपा की सरकार मे ऐसी शिक्षा नीति आई है जिसमे क्षेत्रीय प्रदेशिक भाषाओं के अंदर आने वाली शिक्षा की पढ़ाई छात्र अपनी स्थानीय भाषा मे कर सकेंगे और उसमे आगे बढ़ सकेंगें l इतना हि नहीं, यहाँ तक की मेडिकल और साइंस की शिक्षा भी स्थानीय भाषा मे हो उसका प्रावधान भी इस शिक्षा नीति मे रखा गया हैl इस शिक्षा नीति से युवाओं को छात्रों को खुला और आजाद वातावरण मिलेगा l

चुघ ने आगे राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा की कॉंग्रेस के युवराज जो खुद चांदी कि चम्मच हाथ मे लेकर पैदा हुए हैं और एक मंदबुद्धि बालक हैं उन्हे क्षेत्रीयों भाषाओं के बारे मे कोई ज्ञान नहीं है और बेवजह देश के अंदर विवाद पैदा करने वाले बेतुके बयान दे रहे हैं मैं राहुल गांधी जी से कहूँगा की आप इटली के चश्मे से भारत को मत देखिए आप भारत मे रह रहे हैं इसलिए अपना इटली का चश्मा अपनी आँखों से हटाइए l