भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक एवं राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोन्नति प्रन्यासी अरविन्द सिसोदिया नें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के प्रथम बजट का स्वागत करते हुये कहा है कि " यह बजट भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य पर अग्रसर करने वाला है। इसमें सर्वाधिक ध्यान स्किल और तकनीकी क्षेत्र में युवाओं के उत्थान का रखा गया है। जो विश्वभर की स्किल आवश्यकताओं की पूर्ति में भारत के योगदान को विशेष अवसर प्रदान करेगा। 

सिसोदिया नें कहा कि मोदी सरकार नें के सी सी की सीमा 3 लाख से बड़ा कर 5 लाख करके, किसान कल्याण के लिये बड़ा कदम उठाया है, जिससे करीब करीब 8 करोड़ किसानों को फायदा होगा। 

सिसोदिया नें कहा कि " बजट में यूरिया आपूर्ति के सुधार के विशेष प्रयास सामने आये हैँ, तीन बंद यूरिया संयत्रो को पुनः चालू करने के साथ एक नया यूरिया उत्पादन संयंत्र लगाने की घोषणा, निश्चित ही किसान कल्याण के क्रम में एक बड़ा कदम है। "

सिसोदिया नें कहा है कि " बजट में 2 करोड़ किसानों की स्थिति सुधारने के लिये, मोदी सरकार ने पीएम धन धन्य कृषि योजना की घोषणा भी किसान कल्याण के लिये बड़ा काम है। इस नई पहल से कम उत्पादकता, मध्यम फसल तीव्रता और औसत से कम ऋण पहुंच वाले 100 जिलों में कृषि की स्थिति में सुधार होगा । 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा आयकर में दी गईं छूट का फायदा करोड़ों कर्मचारियों, प्राइवेट नौकरीवालों और लघु उद्योग से जुड़े लोगों को होगा, जो मध्यम वर्ग को बड़ी राहत है।

सिसोदिया नें कहा कि “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का बजट आम जन का बजट है, सबके सपनों को साकार करने वाला बजट है। देश के गरीब ,मध्यम और महिला वर्ग को समर्पित होने के साथ - साथ किसानों एवं लघु तथा मध्यम वर्ग के उद्योगों को लाभ देने वाला बजट है।“

उन्होने कहा “ बजट में सबसे ज्यादा ध्यान किसानों, महिलाओं, लघु उद्योगों , गांवों , गरीबों, दलितों, पिछडों को राहत एवं उत्थान कारखा गया है।