नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत के सबसे बड़े निजी ऋणदाता एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd. Share Price) के शेयरों में 2 फीसद तक की कमी देखी गई है। सोमवार को कारोबार की शुरुआत में बैंक के शेयर 2.13 प्रतिशत गिरकर निवेशकों को चिंता में डाल दिया। जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट ने 19.8 प्रतिशत की छलांग लगाई, लेकिन यह अनुमान से कम था, जिस वजह से इसका फायदा शेयर निवेशकों को नहीं देखने को मिला।
HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक के शेयर में आई 2 फीसद तक की गिरावट, तिमाही रिजल्ट ने किया निराश
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2023/04/nerity_838dff4ec29d1df8dd625be00bd15552.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)