जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हिण्डोली पंचायत समिति के सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने उपखण्ड क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, निर्माण कार्यों की प्रगति जानी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आमजन को निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए । उन्होंने निर्देश दिए कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत सौलर पैनल की स्थापना के लिए शिविर लगाकर अधिकाधिक आवेदन प्राप्त किए जाए। साथ ही गांवों में राजकीय सेवा में कार्यरत कार्मिकों को भी उनके घरों पर सौलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पेयजल और शौचालय की सुविधा से वंचित राजकीय विद्यालयों, सीएचसी व पीएचसी में प्राथमिकता से इन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे।
उन्होंने निर्देश दिए कि सीईओ जल जल मिशन के तहत बडानयागांव, गुढा, काछोला, खेरखटा, मांगली, मेंडी, नेगढ, ओवण, पगारा, पेच की बावडी, विजयगढ के जनप्रतिनिधियों से समझाईश कर स्वीकृत कार्यों का शुरू करवाया जाए। अधिकारी क्षेत्र में संचालित जल जीवन मिशन के तहत दौरान रोड कटिंग के बाद सड़क मरम्मत के कार्य गुणवत्ता के साथ करवाया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने क्षेत्र में आपदा प्रबंधन के तहत हुए कार्यों के बिल शीघ्र भिजवाए ताकि जल्द से जल्द उनका भुगतान किया जा सके। हिण्डोली में बनाए जा रहे खेल मैदान के संबंध में खेल अधिकारी व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी कार्यों की गुणवत्ता के लिए निर्धारित मापदण्डों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनबाडी, सीएचसी, स्कूलों में एसडीआरएफ तथा अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग संबंधित उपखंड अधिकारियों द्वारा की जाए। सााथ बिल भुगतान हेतु प्रस्तुत करते समय संबंधित संस्थान के प्रभारी के हस्ताक्षर कर भिजवाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि बडे विद्यालय जहां अतिरिक्त शौचालय की जरूरत है, उसकी मांग भिजवाई जाए। साथ ही आयुर्वेद भवन, ग्राम पंचायत भवन, आंगन बाडी, चिकित्सा संस्थान शौचालय से वंचित नहीं रहे। इसके लिए विकास अधिकारी और संबंधित अधिकारी बैठक लेकर इसकी मॉनिटरिंग करें।