गुनौर : चारों धाम की यात्रा एवं प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था ग्राम सुंगरहा से रवाना हुए। यात्रा से पूर्व रामधुन का आयोजन किया गया था एवं विभिन्न स्थान हनुमान जी मंदिर, चंडी माता मंदिर, शिव मंदिर, कालका माता मंदिर एवं दुर्गा माता मंदिर पर श्रद्धालुओं ने पूजन किया और मंगल यात्रा की कामना की।चार धाम यात्रा के लिय मिलन रजक व हक्की बाई रजक एवं लूला रजक व हकोला बाई रजक एवं मिलन चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी चौधरी चारो धाम यात्रा के लिय जा रहे है चार धाम यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम मैहर माता क़े दर्शन करेंगे दिनांक 24 माई को रात 10 बजे सुंगरहा से मैहर के लिए रवाना हुए। श्रद्धालु बस द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों हरिद्वार, ऋषिकेश, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ आदि धार्मिक स्थलों के दर्शन व भ्रमण कर लौटेंगे। इस दौरान वृंदावन वाले श्री इंद्रेश मिश्रा जी महाराज एवं युवा समाजसेवी गुड्डू राजा सुंगरहा व ग्रामीणों और परिजनों ने यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर यात्रा को रवाना किया।