श्री झूलेलाल विकास समिति द्वारा हर महीने चंद्र दर्शन कार्यक्रम आज धूमधाम से मनाया गया गणेश तलाव में मनाया गया श्री झूलेलाल विकास समिति के अध्यक्ष महेश आहूजा ने बताया कि सिंधी समाज हर महीने भगवान झूलेलाल का चंद्र दर्शन कार्यक्रम धूमधाम से मनाती है इसी के तहत आज प्रातः भगवान झूलेलाल बहाराणा की ज्योति प्रचलित कर भगवान झूलेलाल के गीतों पर सिंधी समाज की महिलाओं पुरुषों द्वारा नृत्य किया गया है इस बहराना की सेवा जागृति पवन कोटवानी द्वारा की गई समिति के अध्यक्ष महेश आहूजा जानकारी देते बताया कार्यक्रम में अमर शहीद हेमू कालानी रंग भरो प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार ईशान चंदवानी द्वितीय पुरस्कार तन्वी विशनानी तथा तृतीय पुरस्कार खुशी कोटवानी को एवं सांत्वना पुरस्कार हर्षित संगतानी एवं भूमि को देकर सम्मानित किया गया इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात भगवान झूलेलाल के गीतों पर सिंधी समाज की महिला पुरुषों द्वारा नृत्य किया गया तथा भगवान झूलेलाल के गीतों पर सिंधी समाज भगवान झूलेलाल मय हो गए इसके बाद सिंधी समाज भगवान झूलेलाल के बहराना ज्योति को लेकर गणेश तलाव से सेक्टर 2 व 3 से होते हुए दादाबाड़ी छोटा चौराहा दादाबाड़ी थाने के सामने होते हुए राम मंदिर मार्ग होते हुए भीतरीय कुंड पहुंचे जहां पर भगवान झूलेलाल की बहराना ज्योति की आरती की गई इसके बाद भगवान झूलेलाल की ज्योति को जल में विसर्जन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहनलाल छुट्टानी विजय आहुजा महेश छुटानी जय कुमार साजवानी ललित जैसवानी शाहिद सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे