दिनांक 30.01.2025 को जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा द्वारा अधिकारियो ओर कर्मचारियो की संपर्क सभा का आयोजन किया गया संपर्क सभा मे उपस्थित कार्मिको की ड्युटी से सम्बन्धित तथा निजी समस्या के बारे मे जाना तथा उनके समाधान के लिए मोके पर मोजुद अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये तथा कहा की किसी भी जवान या अधिकारी को कोई भी समस्या हो तो वह सीधे कार्यालय मे आकर अवगत करवाये।