इटावा
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित कोटा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर के पुनःअध्यक्ष बनने के बाद पहली बार इटावा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इटावा शहर मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने 21 किलो का फूलों का हार पहनाकर इटावा के मुख्य बाजार में जेसीबी से पुष्प वर्षा की ओर सम्मान किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यकर्ताओं के विश्वास का ही परिणाम हे कि पार्टी ने उनको एक बार फिर जिम्मेदारी देते हुए जिलाध्यक्ष बनाया है, भारतीय जनता पार्टी की रीति ओर नीति से आमजन को लाभ पहुंचे इसके लिए आप ओर हम सब एक साथ मिलकर काम करेंगे। गोचर ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की मजबूत नींव है,कार्यकर्ताओं के पास अभी अवसर हे प्रदेश ओर केंद्र में भाजपा की सरकार हे तो सभी कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जोड़कर लाभ पहुंचाए। वही शहर मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि गोचर के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ हे, कार्यकर्ता सदेव भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे। सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य अंतिम पात्र व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचना रहा हे।
इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान रिंकू मीणा,चैनसुख मित्तल,विष्णु गोयल,एडवोकेट तौकीर आब्दी,सुखपाल गुर्जर,कालूलाल महावर,कौशल सोनी,कैलाशी बाई पंकज, देवकी परिहार,गायत्री सोनी,उमाशंकर बैरवा,रामपति बैरवा,प्रेम सोनी,रामावतार पंकज,पुरुषोत्तम मीणा,टीकम गुर्जर,जुगल प्रजापति,रिंकू सोनी इन्द्रगढ़,पवन नंदवाना,जमनाशंकर कुशवाह,कौशल मीणा,राजेंद्र बैरवा,रामेश्वर बैरवा,रमेश मीणा खरवन,मुकेश मीणा,हरिशंकर पंकज,अभिषेक मित्तल,भीमराज
बैरवा, ,रामकल्याण गुर्जर,मनीष सिंघल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।