रोटरी क्लब कोटा द्वारा जेके लोन अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निरंतर योगदान ने एक नई मिसाल कायम की है। इन्हीं सेवाओं की सराहना करते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ. निर्मला शर्मा ने क्लब को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। क्लब की ओर से यह सम्मान क्लब कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय ने ग्रहण किया। यह रोटरी क्लब के लिए गौरव और प्रेरणा का क्षण है। क्लब की सेवाओं ने न केवल मरीजों की सहायता की, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की नई दिशा दी है।