स्टार्टअप्स को मार्केट में बनाये रखने के लिए इनोवेशन पर देना होगा ध्यान
कोटा। इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के कोटा चैप्टर द्वारा स्टार्टअप्स में इनोवेशन विषय पर तलवंडी स्थित एक निजी होटल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें स्टार्टअप्स के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज में नए इनोवेशन को जोड़ते हुए स्टार्टअप्स को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई।
कोटा चैप्टर के चेयरमैन सीएमए राजेन्द्र नाटाणी ने बताया कि सेमिनार में आइस्टार्ट राजस्थान के कंसलटेंट एवं मेंटोर आयुष त्यागी और नार्थन रीजन के उपाध्यक्ष सीएमए सत्य नारायण मित्तल विशिष्ट अतिथि थे। सीएमए ब्यावर चेप्टर के संस्थापक अध्यक्ष सीएमए रूपेश कोठारी ने सेमिनार में स्पीकर के रूप ने विषय पर अपने विचार सभी के साथ साझा किए।
मुख्य अतिथि आयुष त्यागी ने अपने प्रेजेंटेशन के साथ सभी को आइस्टार्ट की कार्यप्रणाली से सभी को अवगत करवाया। उन्होंने सभी को स्टार्टअप्स को फंडिंग करवाने, स्टार्टअप्स में रोजगार के अवसर पैदा करने, स्टार्टअप्स की विभिन्न समस्याओं के निदान में सहयोग करने पर आईस्टार्ट की भूमिका पर अपने विचार रखें। विशिष्ट अतिथि सीएमए सत्यनारायण मित्तल ने बताया कि हर प्रोफेशनल को अपने आपको अपडेट रखना सदैव आवश्यक हैं। आज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी का प्रयोग बढ़ता जा रहा हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी को प्रयोग कर हम प्रोफेशन में कैसे आगे बढ़ सकते हैं यह समझना अत्यंत आवश्यक हैं।
स्पीकर सीएमए रूपेश कोठारी ने बताया कि स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने के लिए ही नहीं अपने आप को मार्केट में बनाये रखने के लिए भी इनोवेशन पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक हैं। विभिन्न स्टार्टअप्स का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि स्टार्टअप्स ने कैसे अपने आप को समय की आवश्यकता के अनुरूप ढालते हुए नए इनोवेशन के साथ बनाये रखा या किसी दूसरे के स्थान पर रखा।
ग़ज़ियाबाद से पधारे सीएमए सुबोध शर्मा ने बताया कि स्टार्टअप्स के लिए सबसे जरूरी है अपना वेल्यू मालूम होना। इसके लिए सीएमए की महत्वपूर्ण भूमिका हैं, क्योंकि एक वेल्युर ही सही मूल्यांकन कर सकता हैं। सचिव सीएमए तापेश माथुर ने बताया कि इस सेमिनार में सीएमए एम.बी.सोंखिया, सीएमए एस.पी. गुप्ता, सीएमए आकाश अग्रवाल, सीएमए अशोक जैथलिया, सीएमए सत्यवान शर्मा, सीएमए जय बंसल, सीएमए कुलदीप मेहता, सीएमए जगदीश शारदा, सीएमए रामप्रसाद व्यास,सीएमए पूर्वा अग्रवाल, सीएमए यश रांका सहित करीब 45 प्रोफेशनल लोगों ने सेमिनार एवं मेम्बर्स मीट में सहभागिता की।