बालोतरा, 22 फरवरी। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार नगर परिषद द्वारा शनिवार को सरकारी भूमि किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गयी।

नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र चौकीदार ने बताया कि राजस्व ग्राम जेरला के खसरा संख्या 916/286 रकबा 16.17 बीघा व 917/286 रकबा 14.15 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही की गयी हैं। 

उन्होंने बताया कि अधिशाषी अभियंता अखाराम पंवार, सफाई निरीक्षक नाथाराम चौधरी, ओमप्रकाश हंस एवं वरिष्ठ प्रारूपकार पूनमचंद एवं संतोष कुमार, रूपाराम, वीराराम, किशनसिंह व बालकिशन जमादार की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही की गई। इस संबंध में उक्त अतिक्रमणरोधी टीम द्वारा कार्यवाही निरंतर रहेगी।