आबूरोड शहर पुलिस ने चार जनों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा

- दांव पर लगाई नब्बे हजार दो सौ रुपए की जुआ राशि बरामद कर की जब्त

आबूरोड (सिरोही)। सिरोही एसपी अनिल कुमार, एडिशनल एसपी देवाराम चौधरी व माउंट आबू सीओ गोमाराम चौधरी के निर्देशन में आबूरोड शहर थाने के एसएचओ पुलिस इन्सपेक्टर हरचन्द देवासी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चार जनों को जुआ खेलते रंगेहाथों पकड़ कर नब्बे हजार दो सौ रुपए की जुआ राशि बरामद कर जब्त कर ली। साथ ही तीन बाइक कागजात के अभाव में डिटेन कर ली।

पुलिस के अनुसार 23 जनवरी को मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली कि शहर के केसरगंज स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति तीन पत्ती जुआ खेल रहे है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर उस मकान पर घेरा डाला और मकान में प्रवेश करने पर चार व्यक्ति ताश के पतों से रुपए दांव पर लगाकर जुआ खेलते मिले। जिन्हें पुलिस ने दस्तयाब कर तलाशी ली तो चारो व्यक्तियों के पास से दांव पर लगाई गई नब्बे हजार दो सौ रूपए की जुआ राशि तथा जुआ में प्रयुक्त ताश जब्त कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तीन बाइक कागजात के अभाव में डिटेन कर ली।

चारों जुआरी हैं आबूरोड के निवासी

जुआ खेलते रंगे हाथोों पकड़े गए जुआरियों में केसरगंज निवासी कैलाश कुमार पुत्र खेमचन्द सैनी, नागौरी मोहल्ला निवासी व पेशे से यासिन शाह पुत्र मेहमूद शाह, केसरगंज निवासी फिरदौस उर्फ गुग्गु पुत्र सादूल खान व छोटी मस्जिद के पास निवासी व अंडों का ठेला लगाने वाला आरीफ कुरैशी पुत्र ईलाई बक्स शामिल हैं। कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में आबूरोड शहर थानाधिकारी हरचन्द देवासी, कान्स्टेबल लाखाराम, प्रवीणसिंह, राजीव, बद्रीनाथ, ओमप्रकाश व महिला कान्स्टेबल कमला शामिल हैं। 

..........................................................................................