जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.) ने बताया की पुलिस मुख्यालय जयपुर राज. द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान साईबर शील्ड के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना इन्द्रगढ के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम प्रभावी कार्यवाही करते हुये कोलकत्ता, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यो में 16199/- रुपये एवं पिछले एक-डेड साल से कई लोगो के साथ ठगी करने वाले मुल्जिम खुशीराम को मय मोबाईल व मोटरसाईकिल सहित व 1 संदिग्ध साईबर व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।