शहर के कैथूनीपोल थाना इलाके के सब्जीमंडी में देर रात बीयर बार के बाहर लेन देन के विवाद में एक युवक पर दो लोगों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। घायल युवक को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां युवक का इलाज जारी है। किशोर कुमार ने बताया कि मैं बीयर बार के अंदर अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। तभी मुझे फोन कर दो लोगो ने बहार बुलाया। बहार जाते ही पहले तो मेरा मोबाइल लेने की कोशिश की उनमें से ही एक युवक ने मुझ पर ईट की मारी जिसके बाद उन्होंने चाकू निकाल कर मेरे दोनों पैरों पर 5 से 6 जगह वार किया। मैं नीचे गिर गया उसके बाद वह लोग भाग गए बाद में मुझे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। मेरी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है। कैथूनीपोल थाने के एएसआई गिर्राज ने बताया कि देर रात बीयर बार के अंदर किशोर कुमार अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। तभी दो लोगो ने बहार बुलाया। बाहर जाते ही उसके साथ मारपीट की और चाकू मार घायल कर दिया। किशोर ने गुमानपुरा इलाके में काम करवाया था। वहां के 2000 रुपए बाकी चल रहे थे। उसी के लेनदेन के चलते दो युवकों ने किशोर के चाकू मार घायल कर दिया। किशोर ने थाने में रिपोर्ट दी है। जांच की जा रही है।
देर रात बीयर बार के बाहर लेन देन के विवाद में एक युवक पर दो लोगों ने मारे चाकू, किशोर ने थाने में दी रिपोर्ट
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2025/01/nerity_eeee1641207ed12f51b5af7b089fc3c9.jpg)