ग्रामीणों की समस्याओं का उनके गांव में समाधान कर राहत देने के लिए बुधवार रात को तालेड़ा उपखंड के तीरथ गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में मौजूद रहकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाया।
ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष तीरथ स्थित खेल मैदान के विकास संबंधी विभिन्न कार्य करवाने, सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़क पर गड्ढे भरवाने सहित सड़क से अतिक्रमण हटवाने, ड्रेन की खुदाई के लिए प्रस्ताव बनवाकर भिजवाने के साथ ही नहरों में हो रहे अतिक्रमणों को हटाने एवं साफ सफाई करवाने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत गेहूं दिलवाने, ग्राम सहकारी समिति के लंबित भुगतान का शीघ्र निस्तारण करवाने, आवासीय पट्टा बनवाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, झूलते बिजली तारों को कसवाने सहित रात्रि चौपाल में कुल 68 परिवाद प्राप्त हुए | इनके संबंध में जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए।