नवो बाड़मेर के तहत दिव्यागों के सशक्तिकरण के लिए चलेगा अभियान
बाड़मेर जिले में दिव्यांग अनुकूल सरकारी कार्यालयों की होगी ऑडिटिंग।
-दिव्यांगजनो के लिए बनेगा वेब पोर्टल,एक स्थान पर मिलेगी जानकारी।
-सफाई अभियान के उपरांत जिला कलक्टर टीना डाबी की अभिनव पहल।
नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास-सशक्त समाज अभियान शिविर 14 अक्टूबर से।
बाड़मेर,07 अक्टूबर। नवो बाड़मेर के तहत सफाई अभियान के बाद दिव्यांगजनो के सशक्तिकरण के लिए जिला प्रशासन ने अभिनव पहल की है। दिव्यांग अनुकूल सरकारी कार्यालयों की ऑडिट करवाने के साथ वेब पोर्टल बनाया जाएगा। इसके जरिए दिव्यांगजनो को एक ही स्थान पर सुगम एवं सुलभ जानकारी मिल सकेगी। दिव्यांगजनो को सरकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने के लिए संबंधित उपखंड मुख्यालय स्तर पर शिविरों का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि दिव्यांगजनो को आत्मनिर्भर बनाने के साथ सशक्त समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास सशक्त समाज अभियान चलाया जाएगा। इसके माध्यम से दिव्यांगजनो को सार्वजनिक सुविधाओं, दिव्यांग अनुकूल कार्यालयों, चिकित्सा सेवाओं एवं सरकारी योजनाओं से लाभांवित करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल पर दिव्यांगजनों के हितार्थ सरकारी योजनाएं, उनके अधिकार, उपलब्ध सार्वजनिक सुविधाएं, दिव्यांग अनुकूल कार्यालय एवं चिकित्सा सेवाओं का विवरण उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि उपखंड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले शिविरों में दिव्यागों के चिन्हिकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, रोडवेज पास, सरकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने संबंधित कार्य संपादित किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास सशक्त समाज अभियान को पूर्ण गंभीरता और समर्पण के साथ क्रियान्वित करवाने के निर्देश दिए गए है। ताकि बाड़मेर जिले के प्रत्येक दिव्यांगजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
*सरकारी कार्यालयों की दिव्यांग अनुकूल ऑडिटः* बाड़मेर जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों की ऑडिट करवाई जाएगी कि उनमंे दिव्यांगो के लिए उचित सुविधाएं एवं अनुकूल वातावरण है अथवा नहीं। इसके तहत संबंधित कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक सुविधाएं रैंप, शौचालय, बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाएगी। जिला कलक्टर टीना डाबी ने समस्त कार्यालय अध्यक्ष को 20 अक्टूबर तक निर्धारित प्रारूप में दिव्यांग अनुकूलता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए है।
*मददगार साबित वेब पोर्टलः* बाड़मेर जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांगजनो को समुचित जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए बनाया जा रहा वेब पोर्टल मददगार साबित होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि इस वेब पोर्टल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सुगम और सुलभ जानकारी उपलब्ध कराना है। इसके लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को 22 अक्टूबर तक वेब पोर्टल का निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिविरों का आयोजन 14 अक्टूबर सेः नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास-सशक्त समाज अभियान के तहत बाड़मेर जिले में दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने एवं सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए 14 अक्टूबर से उपखंड स्तर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर उपखंड में बाड़मेर ग्रामीण एवं बाड़मेर पंचायत समिति के लिए 14 अक्टूबर, शिव में 15 को पंचायत समिति शिव, चौहटन में पंचायत समिति चौहटन एवं धनाऊ के लिए 16 को, रामसर में पंचायत समिति रामसर के लिए 17 को, सेड़वा में पंचायत समिति सेड़वा एवं फागलिया के लिए 18 को, गडरारोड़ में पंचायत समिति गडरारोड़ के लिए 21 को,धोरीमन्ना में धोरीमन्ना पंचायत समिति के लिए 22 को, गुड़ामालानी में गुड़ामालानी एवं आडेल पंचायत समिति के लिए 23 अक्टूबर को शिविरों का आयोजन होगा। उन्होने बताया कि शिविरों का आयोजन संबंधित उपखंड मुख्यालय की पंचायत समिति कार्यालय में निर्धारित तिथि को प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक होगा। इन शिविरों के प्रभारी अधिकारी संबंधित उपखंड अधिकारी होंगे। इन शिविरों की पूर्व तैयारी के लिए संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारी के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करवाने के साथ प्रत्येक शिविर में न्यूनतम 500 दिव्यांगजनो को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए गए है।
*दिव्यांगजनो को मिलेगा सरकारी योजनाओं का फायदाः* सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को शिविरों के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, स्वरोजगार योजना, पालनहार योजना से वंचितों को पात्रता के अनुसार लाभान्वित करवाने एवं विकास अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित दिव्यांग जनों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को शिविरों में विशेषज्ञ भिजवाने,लंबित एवं वंचित दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने, लंबित प्रमाण पत्र वाले दिव्यांग जनों की सूची प्रशासन को उपलब्ध करवाने एवं दिव्यांग जनों को सूचित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 0 से 6 वर्ष की आयु के प्रमाण पत्र से वंचित दिव्यांगजनो का चिन्हिकरण करते हुए शिविर में ले जाने के लिए निर्देशित किया गया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को शिविर में कंप्यूटर एवं ई-मित्र की व्यवस्था के साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा सरकारी योजना के लिए आवेदन करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंधक को शिविरों में दिव्यांगो के रोडवेज पास बनवाने के निर्देश दिए गए है। लीड बैंक मैनेजर को मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार शिविर से प्राप्त आवेदनों के लिए बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए न्यूनतम 50 आवेदकों की ऋण स्वीकृतियां जारी करवाने तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को इन शिविरों को व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।