जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की जिले में अवैध बजरी खनन / परिवहन / भण्डारण की रोकथाम हेतु पुलिस थाना हिण्डोली, सदर तथा बसोली द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए लगभग 1000 टन अवैध बजरी का भण्डारण जप्त किया गया तथा अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रेलर सहित 05 ट्रेक्टर ट्रोली को जप्त कर 05 व्यक्तियों को विगत 24 घण्टो मे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
लगभग 1000 टन अवैध बजरी का भण्डारण जप्त* *अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रेलर सहित 05 ट्रेक्टर ट्रोली को किया जप्त
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2025/01/nerity_afbc38c927dce7657d124e69ff6e5580.jpg)