किशोरपुरा थाना पुलिस ने नशे की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 40 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 लाख अनुमानित की गई है। गिरफ्तार तस्कर कोटा के रहने वाले हैं। नशे की खेप को शहर में सप्लाई करते हैं। पुलिस आरोपियों से एमडी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।किशोरपुरा थाने सीआई भूरी सिंह ने बताया शहर में गुंडा-बदमाश व अवैध कार्यों की धरपकड़ के दौरान दशहरा मैदान आशा पाला मंदिर के पास किशोरपुरा इलाके में एक कार को रुकवाया गया। कार की तलाशी में 40 ग्राम एमडी मिली। पूछताछ में आरोपियों ने एमडी को छावनी व किशोरपुरा में सप्लाई करना बताया। दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार को भी जब्त किया है। आरोपी अब्दुल अजीज उर्फ पंजी (45) बंगाली कॉलोनी छावनी, थाना गुमानपुरा व उसका साथी इलियास (52) नूरी जामा मस्जिद के पास थाना विज्ञान नगर का रहने वाला है। अजीत के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 9 व इलियास के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं। आरोपी अजीज पहले सट्टे का काम करता था।