सांगोद. नगर में मुस्लिम नौजवान कमेटी द्वारा उपखण्ड अधिकारी रामावतार मीणा को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया। सलीम अंसारी व फ़िरोज़ पठान ने बताया कि ज्ञापन मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में दिया गया। कुछ दिनों पूर्व चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा जातीय आधार पर मुस्लिम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण एक ज़िले से अन्य ज़िलों में निवास स्थान से बहुत अधिक दूरी पर कर दिए गए हैं जबकि कार्यरत ज़िलों में एवं नज़दीकी ज़िलों में पद रिक्त चल रहे है। मुस्लिम नौजवान कमेटी ने तत्काल प्रभाव से उक्त आदेश को निरस्त करवाने की माँग की,जातीय आधार पर स्थानांतरण को निरस्त नहीं होगा तो आंदोलन की चेतावनी दी गई जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। असलम अंसारी,मोहम्मद शरीफ़, इस्राईल अंसारी, मुसवीर खाना,जलालुद्दीन अंसारी, दानिश ख़ान, जिशान मिर्ज़ा, शरीफ़ अंसारी, आरिफ़ अंसारी, ख़्वाजा अंसारी, हुसैन शाह, सत्तार पठान, शकील टेलर, निसार पठान, तौसीफ ख़ान, मोहम्मद शाकिर, टेलर शहज़ाद ख़ान, हुसैन शाह, सत्तार पठान, सद्दाम नियारगीर, ज़ाहिद अंसारी, शावेज़ अंसारी, मोइनुद्दीन शाह,जावेद ख़ान, फ़िरोज़ ख़ान व सलमान कादीर आदि।