जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.) ने बताया की पुलिस मुख्यालय जयपुर राज. द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान साईबर शील्ड के तहत पुलिस थाना इन्द्रगढ व साईबर टीम बून्दी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये ग्वालियर मध्यप्रदेश , औरंगबाद महाराष्ट्र , झारखण्ड सहित पूरे भारत मे कुल 290000/रुपये की ठग्गी करने बाला विधी विरुद्ध संघर्षरत किशोर बालक मय मोबाईल सहित निरुद्ध व 5 साईबर संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।