श्री साकेत पंचांग बूंदी द्वारा आयोजित ज्योतिष महाकुम्भ के मीडिया प्रभारी पुरूषोतम पारीक ने बताया कि इस महाकुंभ में पहुंचे 150 से अधिक विद्वान, 3000 से अधिक बूंदी की जनता ने लिया निशुल्क परामर्श ,की सीमा से सत्ता तक की भविष्यवाणीसम्मेलन में विश्व परिपेक्ष में भारत की भूमिका ग्रह नक्षत्र के अनुसार आधारित विषय पर चर्चा हुई। ज्योतिष आचार्य और विद्वानो ने अपने अपने व्याख्यान दिए । विश्व परिपेक्ष में भारत की भूमिका ग्रह नक्षत्र के अनुसार’ आधारित विषय पर ज्योतिषाचार्य, आचार्य और विद्वानों ने अपने-अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। आचार्य बद्रीनारायण शास्त्री और पंडित भागीरथ जोशी ने इस आयोजन की प्रशंसा की।