उनियारा. उपखण्ड के रामपुरा कस्बे मे तिल चौथ पर चौथ माता मेले मे जाने वाले श्रद्धांलुओ के लिए दो दिवशीय भंडारे का आयोजन किया जा रहा हैं.
चौथ माता सेवा समिति के तत्वावधान मे आयोजित इस कार्यक्रम मे दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धांलुओं के लिए चाय, भोजन, दवाइयों, रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई हैं.
समिति के सेवादार विष्णु बंडेला ने बताया की 10 वर्ष पूर्व चाय की सेवा से प्रारम्भ हुआ यह कार्यक्रम आज भोजन दवाई और रात्रि विश्राम जैसी सुविधाओं मे तब्दील हो चूका हैं.
हर वर्ष यहाँ से लगभग तिल 10 से 15 हजार यात्री गुजरते हैं. इस वर्ष अब तक 9 हजार यात्री प्रशादी ग्रहण कर के जा चुके हैं. हमारा और ग्राम वाशियों का धेय माता के दर्शन को जाने वाले यात्रियों की सेवा करना मात्र हैं.