‘राजस्थान मरू उडान’’ कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को दी अधिकारों एवं कानूनों की जानकारी
बून्दी। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओं, बेटी पढाओं योजनान्तर्गत ‘राजस्थान मरू उडान’ कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय माटुन्दा जिला बून्दी में परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। परामर्श सत्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से विधिक सलाहकार श्रुति शर्मा ने पोश एक्ट, महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित कानूनों की जानकारी प्रदान की।
श्रुति शर्मा ने बताया कि यदि किसी महिला व बालिका को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता है तो वह निःसंकोच विधिक सलाहकार द्वारा बताये गये हेल्प लाईन नम्बर पर संपर्क कर सकती है व सहायता प्राप्त कर सकती है। पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र की केंद्र प्रबंधक पूर्णिमा ने बालिकाओं को गुड टच बैड टच की जानकारी देते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपना स्तर समाज में ऊंचा करने हेतु प्रोत्साहित किया। सखी वन स्टॉप सेंटर की केन्द्र प्रबंधक शबनम बानो ने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर में किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित है को एक ही छत के नीचे कानूनी, चिकित्सा, परामर्श और मनोवैज्ञानिक सुविधा प्रदान करता है। कार्यक्रम के कस्तुरबा गांधी की अध्यापिका  मिथलेश पांडेय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सखी वन सेंटर से राजेश, कस्तुरबा गांधी विद्यालय से शशि शर्मा, अनिता मीणा विजय लक्ष्मी परिडवाल, अनिता गुर्जर, उर्मिला बाई, ममता मीणा, रेखा बाई, गीता बाई इंदिरा बाई उपस्थित रहीं।