सांगोद. नगर में मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद समुदायक भवन ईदगाह मैदान पर मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 50 कमेटी सदस्यों को ट्रेक सुट वितरण किए गए। अध्यक्षता डा.मतीन जिशान मिर्ज़ा,सईद अनवर नौशाद मिर्ज़ा ने की।मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा कि शिक्षा ही समाज की प्रगति का प्रमुख आधार है हमें प्रत्येक बालक व बालिकाओं को शिक्षा के प्रति अधिक जागरूक कर एसे छात्र-छात्राएँ जो आर्थिक तौर पर कमज़ोर होने की वजह से अपनी शिक्षा पूरी करने में असमर्थ हैं उनकी जानकारी हासिल कर उनकी अधूरी शिक्षा को पूरा करने का प्रयास करें। प्रतिभावान छात्र छात्राओं को हमें हौसला अफजाई करते रहना चाहिए,जिससे वह माता पिता व गुरूजनों के साथ ही समाज का नाम भी रोशन कर सकेंगे। क्षेत्र में मौजूद बालक बालिकाएं व नौजवानों में खेलों के प्रति रुझान बढ़ाना है, जिससे व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास के साथ उनका खेल कौशल में और अधिक रुचि बढ़ेगी। सलीम अंसारी व फ़िरोज़ पठान ने बताया कि मुस्लिम नौजवान कमेटी के द्वारा समय समय पर समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा अपना योगदान देती आ रही है, सदस्यों को कमेटी के द्वारा 50 ट्रेक सुटो का वितरण कर उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। जिसमें फकरूदीन मंसुरी, मोहम्मद इमरान, दानिश खान,यूनुस पठान,मोहम्मद शरीफ़,उरफान खान, बशीर अहमद, अंसारी जावेद खान, रफीक़ ठेकेदार, शाकीर मिर्ज़ा, अमजद अंसारी, तारीफ़ पठान, एफाज हुसैन, रफीक़ नियारगीर, सिराज रंगरेज, बाबू भाई, अपसार अहमद, फ़रदीन खान, शरीफ़ अंसारी, सद्दाम खान, नासिर खान,पप्पू भाई इम्तियाज़, खान सिकंदर खान, दानिश मोहम्मद, शाकीर फ़िरोज़, खान महफ़ूज़ मिर्ज़ा, सद्दाम हुसैन व सलमान खान मोजुद रहे।