सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच हो, उन्हें आईडी कार्ड दिए जाएं*
कोटा, 15 जनवरी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार ने बुधवार को सफाई कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को लेकर सर्किट हाउस कोटा में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित करने तथा उनके आई कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आई कार्ड में ब्लड ग्रुप, ईएसआई नम्बर जैसी जानकारियां आवश्यक रूप से अंकित की जाएं।
श्रीमती पंवार सफाई कर्मचारियों की सीनियरिटी लिस्ट जारी कर समय पर डीपीसी करवाने, अनुजा निगम के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया आसान करने, सफाई कर्मचारियों की बस्तियों में सामुदायिक भवन, पार्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने, अनुकम्पा नियुक्ति शीघ्र करने, सफाई कर्मचारियों के लिए स्पोर्ट्स वीक जैसे आयोजन कर उनमें छिपी प्रतिभा को आगे लाने जैसे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को प्रतिमाह सैलेरी स्लीप उपलब्ध कराई जाए जिसमें पीएफ कटौती के बारे में स्पष्ट जानकारी हो। साथ ही, उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए माह में एक दिन निश्चित करने को कहा ताकि सफाई कर्मचारी अपनी समस्या को लेकर संबंधित अधिकारी से सम्पर्क कर सकें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अनिल सिंघल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप सैनी, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम जवाहर जैन, एमबीएस हॉस्पिटल के अधीक्षक धर्मराज मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।