विश्वकर्मा स्किल्स यूनिवर्सिटी द्वारा नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के साथ साथ कौशल शिक्षा की बेहतर संभावनाओं पर 15 जनवरी को सेमिनार हॉल , अनंता इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड अलाइड स्टडीज , सिविल लाइंस ,जयपुर में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन !प्रो. डी पी सिंह पूर्व अध्यक्ष यूजीसी तथा वर्तमान में टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस के चांसलर मुक्त वक्ता होंगे ! विश्वकर्मा स्किल्स यूनिवर्सिटी की कुलसचिव श्रीमती दीपा गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन तथा कौशल शिक्षा के संदर्भ में उसके सकारात्मक प्रभावों तथा संभावनाओं पर 15 जनवरी को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है ! इस अवसर विश्वविद्यालय से संबद्ध कौशल शिक्षा के संस्थानों के शिक्षक तथा छात्र तथा अन्य शिक्षाविद भाग लेंगे !सेमिनार को मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. डी पी सिंह पूर्व अध्यक्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग जो कि वर्तमान में टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस के कुलाधिपति साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार हैं द्वारा संबोधित किया जाएगा तथा सेमिनार की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देव स्वरूप करेंगे !